- This event has passed.
Book Launch: लोकमाता अहिल्या बाई होलकर: एक गौरवशाली यात्रा (संक्षिप्त पुस्तक)
November 14 @ 4:30 pm - 6:30 pm
नमस्कार
आप सभी को ये सूचना देते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि
लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशती समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, इसमें लोकमाता अहिल्याबाई होलकर अध्ययन केंद्र के सदस्यों द्वारा तैयार की गई शोध पुस्तक ‘ लोकमाता अहिल्या बाई होलकर: एक विस्मृत युगदृष्टा रानी व एक संक्षिप्त पुस्तक ‘ लोकमाता अहिल्या बाई होलकर: एक गौरवशाली यात्रा ‘ तथा युवा प्रतिभावान कलाकारों द्वारा अहिल्या बाई के जीवन पर तैयार की गई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी सम्मिलित है।
🌼कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण 🌼
दिनांक-14 नवम्बर, 2024, गुरुवार
समय- सायं 4:30
स्थान- केदारनाथ साहनी सभागार, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर (MCD -HQ), नई दिल्ली 110002
मुख्य वक़्ता-मा० डॉ कृष्णगोपाल जी ( सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)
आलोक-
कार्यक्रम से पूर्व जलपान (High Tea) की व्यवस्था रहेगी l
कार्यक्रम स्थान का गूगल लिंक
https://maps.app.goo.gl/vUhJE689EUStbLAU6?g_st=iw
निवेदक: पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशती समारोह समिति , दिल्ली प्रांत
ध्यान करने हेतु बिंदु:
निकटतम मेट्रो स्टेशन : नई दिल्ली
वाहन से आने वाले बंधुओं के लिए प्रवेश गेट नंबर 5 से रहेगा और सभागार तक आने के लिए वे सी ब्लॉक की थर्ड बेसमेंट की पार्किंग में गाड़ी पार्क करके वहां से चतुर्थ तल (Fourth Floor) पर लिफ्ट से आ सकेंगे।
कार्यक्रम से पूर्व चाय की व्यवस्था सभागार के बाहर (Forth Floor वाली लॉबी) में रहेगी।
संपर्क सूत्र :
डॉ अशोक कुमार त्यागी :
संयोजक –
Mob : 9971506856
जगत मोहन जी
Mob : 98106 48624
नोट: औपचारिक आमंत्रण पत्र शीघ्र प्रेषित किया जाएगा ।